न्याय आपके द्वार वैन नामकुम पहुंचा

संवाददाता, रांचीन्याय आपके द्वार के तहत चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन नामकुम के रामपुर बाजार पहुंचा. वैन के वहां पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने अपनी समस्या बतायी. न्यायिक दंडाधिकारी चंद्र भानु कुमार ने लोगों के समस्या का समाधान किया और नि: शुल्क विधिक सहायता दी. उन्होंने लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 11:03 PM

संवाददाता, रांचीन्याय आपके द्वार के तहत चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन नामकुम के रामपुर बाजार पहुंचा. वैन के वहां पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने अपनी समस्या बतायी. न्यायिक दंडाधिकारी चंद्र भानु कुमार ने लोगों के समस्या का समाधान किया और नि: शुल्क विधिक सहायता दी. उन्होंने लोगों को बताया विधिक सहायता कहां से मिल सकता है और इसके हकदार कौन है. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार व झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता मिल सकता है. महिलाओं के अधिकार के संबंध में भी उन्होंने जानकारी दी. इस अवसर पर प्रियांकर नाथ साह,नामकुम थानेदार सपन महथा व पीएलवी विक्की चौधरी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version