17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ व खंभे गिरे घरों को नुकसान

आंधी व बारिश ने खूब तबाही मचायी कोकदोरो में मदरसा की छत उखड़ी 150 बच्चों के रहने की समस्या कांके : शुक्रवार को आंधी व बारिश ने कांके प्रखंड में खूब तबाही मचायी. आंधी में कोकदोरो गांव स्थित मदरसा का एसबेस्टस उखड़ कर दूर जा गिरा. इससे मदरसा के पांच भवन उपयोग विहीन हो गये. […]

आंधी व बारिश ने खूब तबाही मचायी
कोकदोरो में मदरसा की छत उखड़ी
150 बच्चों के रहने की समस्या
कांके : शुक्रवार को आंधी व बारिश ने कांके प्रखंड में खूब तबाही मचायी. आंधी में कोकदोरो गांव स्थित मदरसा का एसबेस्टस उखड़ कर दूर जा गिरा. इससे मदरसा के पांच भवन उपयोग विहीन हो गये. यहां 150 बच्चे रह कर शिक्षा ग्रहण करते हैं. एसबेस्टस उखड़ जाने से इनके समक्ष अब सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
मदरसा के संचालक मौलाना मासूम अहमद ने बताया कि बच्चों के रहने की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है. यहां पढ़ रहे बच्चे दूर दराज के रहनेवाले हैं. इधर, आंधी पानी से सुकुरहुटू, गागी, खटंगा, हुसीर, बाढ़ू, सेमरटोली, मदनपुर व कोकदोरो सहित कई गांवों में पेड़ों के गिरने, छतों से एसबेस्टस उखड़ने और बिजली के तार व खंभे उखड़ने की सूचना है.
प्रभावित लोगों में बाढ़ु के हसीब अंसारी, सेमरटोली निवासी रेणु देवी, जाैहर अंसारी, मदनपुर के समशुल, इतलाल सिंह सहित कई लोग शामिल हैं. इनके एसबेस्टस के छत आंधी में उखड़ गये हैं. इस संबंध में कांके के अंचल अधिकारी अनवर हुसैन ने बताया कि आंधी तूफान से प्रभावित हुए लोगों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा मिलेगा. इसके लिए उन्हें अंचल कार्यालय में आवेदन देना होगा. जांच के बाद मुआवजा राशि दी जायेगी.
बुढ़मू : बारिश व आंधी से प्रखंड क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये और कई घरों के छप्पर उखड़ गये. प्रखंड के बंसरी, बरौदी, केवटिया व बिंग बेड़ा गांवों में कई पेड़ों के गिरने की सूचना है. आंधी से भेलवाटांड़ में जेयाउल अंसारी, पतरातू के सरयू महतो व अजय मल्हार के घर के एसबेस्टस उखड़ गये. बारिश के बीच वज्रपात होने से बिंग बेड़ा निवासी राजेंद्र महतो के दो भैंस आ गये. मुखिया देवकी देवी ने प्रभावित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.
बेड़ो. प्रखंड के टेरो गांव में शुक्रवार की शाम आयी आंधी ने खूब तबाही मचायी. आंधी में मनतोरवा उरांव, रविया लोहरा व कोयना उरांव के घर की छप्पर उखड़ गयी. घर के कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गये. मुखिया बिरसा उरांव ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
पिठोरिया. आंधी व बारिश ने पिठोरिया क्षेत्र में भी तबाही मचायी. आंधी से बाढू, बुकरू व सेमरटोली समेत कई गांवों में बिजली के तार व खंभे टूट गये. कई पेड़ गिर गये व एसबेस्टस के घरों को नुकसान पहुंचा है. तार गिरने से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. आंधी में बाढ़ू के हसीब अंसारी, रेणु देवी, सेमरटोली के जाैहर अंसारी, डबलू अंसारी, समसुल अंसारी व मदनपुर के इतलाल सिंह के एसबेस्टस के घर को नुकसान पहुंचा.
पिस्कानगड़ी : आंधी में प्रखंड क्षेत्र में कई पेड़ उखड़ गये. एसबेस्टस के कई घरों के छप्पर भी उखड़ गये. टिकराटोली स्थित विलिवर्स चर्च का निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है. इधर, चेकनाका के समीप आयुष मशीनीरीज का छप्पर गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें