तस्करी में पकड़े गये पशुओं को ग्रामीणों में बांटें: सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि विश्वविद्यालय की तर्ज पर पशुपालन विश्वविद्यालय की स्थापना करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. पशु तस्करी को गंभीर अपराध बताते हुए तस्करी में पकड़े गये पशुओं को ग्रामीणों के बीच बांटने का निर्देश दिया. रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए आवश्यक कदम उठाने को […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि विश्वविद्यालय की तर्ज पर पशुपालन विश्वविद्यालय की स्थापना करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. पशु तस्करी को गंभीर अपराध बताते हुए तस्करी में पकड़े गये पशुओं को ग्रामीणों के बीच बांटने का निर्देश दिया. रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. उन्होंने यह निर्देश पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान दिये.
उन्होंने कहा कि मत्स्य मित्रों से ग्रामीण बेरोजगार युवकों को मिलायें और उन्हें मत्स्य उत्पाद की दिशा में प्रोत्साहित करें और बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. उन्होंने मत्स्य उत्पादन से जुड़े लोगों को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे अनुसूचित जनजातीय बहुल गांव हैं, जो विकास की दृष्टिकोण से अत्यंत पिछड़े हैं. हमारा उद्देश्य उन गांवों को चिह्न्ति करना और लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है.
उन्होंने कृषि, बागवानी एवं डेयरी को एक साथ विकसित करने पर बल दिया. साथ ही गरीबों की योजनाओं में ईमानदारी बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी फॉर्म स्थापित करने वालों को प्रोत्साहित करने, सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओं को डेयरी से जोड़ने का निर्देश दिया. राज्य में एनडीडीबी के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अनेक विकल्प हैं, परंतु दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ जैसे जिलों के ग्रामीण इलाके अभी भी विकास से बहुत दूर हैं.
उन्होंने 15 दिनों के भीतर गांवों को चिह्न्ति कर कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. अच्छे कार्य करने वालों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने का निर्देश दिया, ताकि इससे प्रोत्साहित होकर और लोग आगे बढ़ें. उन्होंने अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन गावों के निरीक्षण का भी निदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने पशु तस्करी को गंभीर अपराध बताया. इसके रोक थाम के लिए प्रत्येक उपायुक्तों को निर्देश दिया. तस्करी में पकड़े गये पशुओं को किसानों के बीच बांटने का निर्देश दिया. ग्रामीण इलाकों में पशु हॉस्टल भी विकसित करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण अपने पशुओं को वहां रख सकें .
उन्होंने मत्स्य के क्षेत्र में राज्य को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने का निदेश दिया. चांडिल डैम की तरह राज्य के सारे रिजर्वायर को विकसित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंेने अनुसूचित जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के लोगों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने और ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया. सुकर पालन एवं मुर्गी पालन के लिए लोगों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री का आदेश
रांची . मुख्यमंत्री ने स्टेट लेवर इन्वायरमेंट असेसमेंट अथॉरिटी (सिया) और स्टेट अप्राइजल कमेटी में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच निगरानी से कराने का आदेश दिया है. उन्हें लघु खनिजों के पर्यावरण स्वीकृति देने के क्रम में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बालू घाट सहित विभिन्न लघु खनिजों के खनन के पूर्व पर्यावरण स्वीकृति देने के लिए गठित स्टेट लेवल इन्वायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी (सिया) एवं स्टेट एक्सपर्ट अप्राइजल कमेटी के पुनर्गठन का भी आदेश दिया है. उन्होंने समितियों को पारदर्शी तरीके से काम करने का निर्देश दिया है.
समिति के सभी कार्यो को पूरी तरह ऑनलाइन करने का आदेश दिया है. इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सॉफ्टवेयर तैयार करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए उद्योगों की स्थापना की अपार संभावनाएं हैं. एक ओर जहां निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसी शिकायतें राज्य की बेहतर छवि के निर्माण में बाधक है.
रांची. एसएसपी प्रभात कुमार की अनुशंसा पर नौ पुलिस इंस्पेक्टर (पुनि)व पांच दारोगा को इधर-उधर किया गया है. पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह को डेली मार्केट से बदल कर धुर्वा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं लालपुर थानेदार विजय सिंह से लालपुर थाने से हटा कर कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बनाया गया है.
राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को आई तेज आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लातेहार और कामडारा में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी, वहीं सिमरिया में पांच स्कूली बच्चे घायल हो गये. आंधी से कई जिलों में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. धनबाद के कई इलाकों में पिछले 30 घंटे से बिजली ठप है.
आंधी-पानी से कई घरों के शेड उड़ गये. इस बारिश से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान होगा. प्याज की खेती पर असर पड़ेगा. राजधानी में भी बारिश से कई इलाके में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी और बिजली व्यवस्था चरमरा गयी.