11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यव्यापी चक्का जाम आज, निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा अभिभावक संघ

निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन हुआ तेज चिकित्सा वाहन, परीक्षा, इमरजेंसी सेवा बंद से मुक्त लालपुर से शुरू होगा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तत्वावधान में 25 अप्रैल को पूरे झारखंड में चक्का जाम किया जायेगा. एबीवीपी के रांची विवि संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि […]

निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन हुआ तेज
चिकित्सा वाहन, परीक्षा, इमरजेंसी सेवा बंद से मुक्त
लालपुर से शुरू होगा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तत्वावधान में 25 अप्रैल को पूरे झारखंड में चक्का जाम किया जायेगा. एबीवीपी के रांची विवि संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी के विरोध में एबीवीपी ने प्राइवेट स्कूल विधेयक 2015 अध्यादेश लाने की मांग की है. चक्का जाम करने के लिए एबीवीपी के सदस्य सड़क पर उतरेंगे.
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को परिषद कार्यालय में बैठक की गयी. चक्का जाम से चिकित्सा वाहन, परीक्षा, इमरजेंसी सेवाओं को मुक्त रखा गया है. परिषद के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन भी करेंगे. परिषद ने सभी स्कूलों से अपील की है कि 25 अप्रैल को वे अपने शैक्षणिक संस्थान बंद रखें. विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया गया है. एबीवीपी की मुख्य मांगों में सभी निजी विद्यालयों का शुल्क निर्धारण सरकारी स्तर से हो, सभी विद्यालयों में समान पाठ्यक्रम, सभी प्रकार के शुल्क व परीक्षा पैटर्न में एकरूपता हो व जेट का अविलंब गठन किया जाये, शामिल है.
जेट में पांच सदस्यीय ट्रिब्यूनल हो, जिसमें एक न्यायिक क्षेत्र, सरकार स्टेट एडवाइजरी काउंसिल का गठन करें, जिसकी शाखा हर जिले में हो. आरटीइ को प्रभावी ढंग से लागू किया जाये. अल्पसंख्यक स्कूलों के स्टेटस की भी जांच आदि शामिल है.
बैठक में शशांक राज, बबन बैठा, आशुतोष सिंह, नीतीश भारद्वाज, संतोष महतो, सुशांत मित्र, संजय टोप्पो, सोमनाथ भगत, संजय महतो, राजीव रंजन, राहुल, आर्यन, वैभव पांडेय, अवधेश ठाकुर व अन्य उपस्थित थे.
रांची : अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा सदन के बाहर और भीतर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने संबंधी बयान खोखला साबित हो रहा है. आज भी धड़ल्ले से स्कूल प्रशासन फीस की वसूली कर रहा है. अब तक अंकुश नहीं लगाया जा सका है. इसे देखते हुए अभिभावक संघ सड़क पर उतर कर सीधी लड़ाई लड़ेगा.
संवाददाताओं से बातचीत में अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 25 अप्रैल को अलबर्ट एक्का चौक के समक्ष संध्या पांच बजे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को वस्तु स्थिति की जानकारी दी जायेगी.
इसके बाद 26 अप्रैल को विश्वविद्यालय मुख्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक शाम के छह बजे मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वहीं 27 अप्रैल को सुबह छह बजे से दिन के 12 बजे तक रांची बंद किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में अजय राय, संजय सर्राफ, सुकुमार झा, सुशांतो मुखर्जी, विजय सिंह, आलोक दास व सुरज मुंडा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें