आधा किलोमीटर से लाते हैं पानी

बढ़ती गरमी के साथ राजधानी रांची में पीने के पानी का संकट भी गहराता जा रहा है. वार्ड 53 के लोहरा बस्ती, हटिया के लोगों को सुबह उठने के साथ ही पानी की जुगाड़ में जुट जाना पड़ता है.कहने को तो मुहल्ले में चापानल हैं लेकिन उससे पानी नहीं मिलता. मुहल्ले के लोग पेयजल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:44 AM
बढ़ती गरमी के साथ राजधानी रांची में पीने के पानी का संकट भी गहराता जा रहा है. वार्ड 53 के लोहरा बस्ती, हटिया के लोगों को सुबह उठने के साथ ही पानी की जुगाड़ में जुट जाना पड़ता है.कहने को तो मुहल्ले में चापानल हैं लेकिन उससे पानी नहीं मिलता. मुहल्ले के लोग पेयजल के लिए निफ्ट के पास स्थित तालाब में नहाने जाते हैं और वहां स्थित कुआं से पानी लाते हैं. इस मुहल्ले के लोगों की दिनचर्या ऐसे ही शुरू होती है.
रांची : वार्ड 53, लोहरा बस्ती, हटिया के लोगों की दिनचर्या सुबह की पहली किरण के साथ ही पानी के लिए भाग दौड़ से शुरू हो जाती है. सुबह में नींद खुलने के साथ ही मुहल्ले के लोग पेयजल के लिए निफ्ट स्थित तालाब में नहाने और वहां स्थित कुआं से पीने का पानी लाने के लिए निकल पड़ते हैं. सुबह के नौ बजे तक लोगों का एकमात्र काम पानी लाना ही रहता है. इसके बाद ही लोग अपने काम पर निकलते हैं. लोगों का कहना है कि मुहल्ले में तीन चापानल हैं लेकिन एक भी ठीक स्थिति में नहीं है. विधायक व वार्ड पार्षद वासुदेव टोप्पो को कई बार लिखित शिकायत की गयी लेकिन ना तो चापानल ठीक हुआ और ना ही टैंकर से पानी की व्यवस्था
की गयी.
तीन चापानल हैं मुहल्ले में पर तीनों खराब
लोहरा बस्ती में तीन चापानल हैं लेकिन तीनों चापानलों की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई है इसलिए उससे पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि गरमी आते ही जल स्तर नीचे चला गया है और पिछले माह से चापानल से पानी नहीं निकल रहा है.
एक चापानल से सुबह में दो तीन बाल्टी पानी निकलता है लेकिन वह इतना गंदा रहता है कि उससे कपड़ा भी साफ नहीं किया जा सकता है. सप्लाई पानी के लिए कई बार हटिया विधायक नवीन जायसवाल और वार्ड पार्षद वासुदेव टोप्पो को पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version