profilePicture

हाइकोर्ट में 50 अपर लोक अभियोजकों की नियुक्ति

रांची : हाइकोर्ट में फौजदारी मुकदमों में सरकार का पक्ष रखने के लिए राज्य सरकार ने 50 लोक अभियोजकों की नियुक्ति की है. इनकी नियुक्ति अगले तीन साल के लिए की गयी है. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी किये गये हैं. अपर लोक अभियोजकों के कार्यो का आवंटन महाधिवक्ता अपने स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:46 AM
रांची : हाइकोर्ट में फौजदारी मुकदमों में सरकार का पक्ष रखने के लिए राज्य सरकार ने 50 लोक अभियोजकों की नियुक्ति की है. इनकी नियुक्ति अगले तीन साल के लिए की गयी है. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी किये गये हैं. अपर लोक अभियोजकों के कार्यो का आवंटन महाधिवक्ता अपने स्तर से करेंगे. इन्हें सरकार की ओर से निर्धारित अनुमान्य शुल्क का भुगतान किया जायेगा.
नियुक्त अपर लोक अभियोजकों की सूची
अभय कुमार तिवारी, अनिमेष कुमार, अमरेश कुमार, आनंद कुमार पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, आशीष झा, अशोक कुमार, अशोक कुमार, आसिफ खान, अवनिश शंकर, अजीमुद्दीन, विनोद सिंह, दीपक कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, हेमंत कुमार शिकरवार, कौशल किशोर मिश्र, कौशिक सरखेल, कृष्णा शंकर, लक्ष्मी मुमरू, मनोज कुमार, मोती गोप, मुकेश कुमार, नागमणि तिवारी, नेहरू महतो, पंकज कुमार, राजेश कुमार मिश्र, राजीव आनंद, रजनीश वर्धन, राम प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, रवि कुमार सिंह, रवि प्रकाश, साधना कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार श्रीवास्तव, सतीश केसरी, शैलेंद्र कुमार तिवारी, शैलेंद्रजीत, शेखर सिन्हा, सुधांशु कुमार देव, सुधीर कुमार राय, सूरज कुमार वर्मा, सूरज मोहन, सुरेश् कुमार, वंदना भारती, विजय कुमार गुप्ता, विजय कुमार राय, विजय शंकर प्रसाद और विनय कुमार तिवारी.

Next Article

Exit mobile version