रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्यप्रकाश की अदालत ने पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. पूर्व मंत्री के खिलाफ 1.03 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है.
गौरतलब है कि तत्कालीन कृषि मंत्री के खिलाफ निगरानी अदालत में आय से अधिक संपत्ति का शिकायत वाद दर्ज किया गया था. वर्ष 2013 में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उनके खिलाफ सीबीआइ में आरसी-21(ए)/ 2013 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 29 नवंबर 2014 को इस मामले में चाजर्शीट की गयी थी.