70 लाख के घोटाले के आरोपी इंजीनियरों और ठेकेदार के खिलाफ इश्तेहार जारी
रांची : निगरानी की अदालत ने तीन इंजीनियरों समेत एक ठेकेदार के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. गत एक माह पहले उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. मामला गढ़वा के ठठनिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर ऊंटारी सब डिवीजनल अस्पताल के निर्माण में अनियमितता व 70 लाख रुपये घोटाला का है. […]
रांची : निगरानी की अदालत ने तीन इंजीनियरों समेत एक ठेकेदार के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. गत एक माह पहले उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. मामला गढ़वा के ठठनिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर ऊंटारी सब डिवीजनल अस्पताल के निर्माण में अनियमितता व 70 लाख रुपये घोटाला का है.
निगरानी ने वर्ष 2011 में इंजीनियर कबीर अली, जूनियर इंजीनियर अनुराग कुमार, पवन खलखो व ठकेदार अली मंजर को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. निगरानी थाने में इस संबंध कांड संख्या-24/11 दर्ज किया गया था. इस मामले में जांच शुरू की गयी थी.