पांच आइपीएस व दो एएसपी का तबादला
रांची : सरकार ने शुक्रवार को पांच आइपीएस और दो एएसपी का तबादला किया. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को डीजी प्रशिक्षण के पद से झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पद पर पदस्थापित किया गया है. एडीजी रेल बीबी प्रधान को एडीजी निगरानी सह सुरक्षा, […]
रांची : सरकार ने शुक्रवार को पांच आइपीएस और दो एएसपी का तबादला किया. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को डीजी प्रशिक्षण के पद से झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पद पर पदस्थापित किया गया है.
एडीजी रेल बीबी प्रधान को एडीजी निगरानी सह सुरक्षा, झारखंड ऊर्जा विकास निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है. स्पेशल ब्रांच के आइजी अनुराग गुप्ता को एडीजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए उन्हें एडीजी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है. एसटीएफ के आइजी आरके मल्लिक को आइजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित किया गया है.
श्री मल्लिक आइजी एसटीएफ के पद के प्रभार में भी रहेंगे. स्पेशल ब्रांच के एसपी मनोज कुमार सिंह को जैप-छह जमशेदपुर का कमांडेंट बनाया गया है. स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित एएसपी संध्या रानी मेहता को जैप-10 महिला बटालियन का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है. संध्या रानी मेहता 30 अप्रैल को प्रभारी कमांडेंट रेणुबाला के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर योगदान देंगी. जैप-छह के कमांडेंट अश्वनी कुमार सिन्हा को विशेष शाखा में प्रभारी पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है.