माइक्र ोमैक्स ने बाजार में केनवस टेब पी480 उतारा

एंड्रॉयड टेबलेट मार्केट में धमाका करते हुए 6999 रुपये की कीमत में 7 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्र ीन वाला टेबलेट पेश किया है. कंपनी ने इसे माइक्र ोमैक्स केनवस टेब पी480 नाम से उतारा है. यह एंड्रॉयड टेबलेट है जो शानदार सेल्फी कैमरे, शानदार कनेक्टिविटी और जबरदस्त बैटरी से लैस है. इसमें दो सिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 2:03 PM

एंड्रॉयड टेबलेट मार्केट में धमाका करते हुए 6999 रुपये की कीमत में 7 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्र ीन वाला टेबलेट पेश किया है. कंपनी ने इसे माइक्र ोमैक्स केनवस टेब पी480 नाम से उतारा है. यह एंड्रॉयड टेबलेट है जो शानदार सेल्फी कैमरे, शानदार कनेक्टिविटी और जबरदस्त बैटरी से लैस है. इसमें दो सिम लगती है. इस वॉयस कॉलिंग टैबलेट में 7 इंच की डिस्पले स्क्र ीन लगी है. इसमें 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा आगे और 2 एमपी कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते हैं. माइक्र ोमैक्स केनवस सीरीज के नये टेबलेट में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है. खासियतकीमत : 6999 रुपयेस्क्रीन : 7 इंचसिम : डूअलकैमरा : 5 एमपीबैटरी : 3000 एमएएचरैम : 1 जीबीप्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्टज क्वॉडकोरमेमोरी : 8 जीबी

Next Article

Exit mobile version