कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान शुरू
फोटो : 1 कलश यात्रा में शामिल महिलाएंओरमांझी . ओरमांझी प्रखंड के मनातू-पुंदाग में शनिवार को बजरंगबली मंदिर में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं मंदिर परिसर से निकल कर भेड़ा नदी पहुंची. वहां कलश में जल भरा, फिर विभिन्न क्षेत्रोंें से होती हुई पुन: मंदिर […]
फोटो : 1 कलश यात्रा में शामिल महिलाएंओरमांझी . ओरमांझी प्रखंड के मनातू-पुंदाग में शनिवार को बजरंगबली मंदिर में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं मंदिर परिसर से निकल कर भेड़ा नदी पहुंची. वहां कलश में जल भरा, फिर विभिन्न क्षेत्रोंें से होती हुई पुन: मंदिर परिसर पहुंची, जहां पंडित बालगोविंद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित करायी. रविवार को प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. मौके पर शिवचरण करमाली, बंधन करमाली, कौशल्या देवी, अमर कुमार, नंदनी कुमारी, पुचमनी देवी, विजय करमाली, प्रयाग करमाली, शंकर करमाली, सुरेश मुंडा व संजय करमाली सहित अन्य उपस्थित थे. आयोजन समिति के विपत करमाली ने बताया कि तीन दिन तक मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन की जायेगी.