भोजपुरी अलबम हम हुए न तुम्हारे जारी
पड़वा (पलामू). राज इंटरटेनमेंट ग्रुप ने हम हुए न तुम्हारे भोजपुरी वीडियो अलबम जारी किया. इसमें स्थानीय कलाकार कठौतिया गांव निवासी गायक संजय राज ने मुख्य भूमिका निभायी है. इसके अलावा सीमा रानी, सोनी श्रीवास्तव, मोना, कृष्णा, रितेश, ललन यादव निरहुआ, रामाशीष तिवारी, छोटे कद के पंकज मिश्रा, जयमंगल, रामजी, राजू, अमलेश छोटू की भी […]
पड़वा (पलामू). राज इंटरटेनमेंट ग्रुप ने हम हुए न तुम्हारे भोजपुरी वीडियो अलबम जारी किया. इसमें स्थानीय कलाकार कठौतिया गांव निवासी गायक संजय राज ने मुख्य भूमिका निभायी है. इसके अलावा सीमा रानी, सोनी श्रीवास्तव, मोना, कृष्णा, रितेश, ललन यादव निरहुआ, रामाशीष तिवारी, छोटे कद के पंकज मिश्रा, जयमंगल, रामजी, राजू, अमलेश छोटू की भी भूमिका है. अलबम की शूटिंग स्थानीय गांव में ही की गयी है.