श्रमदान कर दुरुस्त की जा रही है जर्जर सड़क…ओके
फोटो है रनिया. ग्रामीणों श्रमदान कर जर्जर हो चुके 21 किलोमीटर लंबे मरचा-रनिया पथ की मरम्मत के कार्य में जुट गये हैं. इस कार्य में एक माह का समय लगने की उम्मीद है. सड़क मरम्मत के कार्य में बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी सहयोग कर रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने सड़क […]
फोटो है रनिया. ग्रामीणों श्रमदान कर जर्जर हो चुके 21 किलोमीटर लंबे मरचा-रनिया पथ की मरम्मत के कार्य में जुट गये हैं. इस कार्य में एक माह का समय लगने की उम्मीद है. सड़क मरम्मत के कार्य में बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी सहयोग कर रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने सड़क मरम्मत के लिए ट्रैक्टर व जेसीबी उपलब्ध करायी है. भारत मुंडा समाज के हरिनाथ व संजय होरो के नेतृत्व में कराये जा रहे मरम्मत कार्य में जुलियानी, अर्पण, राजेश, सिसका, जॉर्ज हेलेना, माया, सुखुवा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रमदान कर रहे हैं.