एडीबी के कर्ज से बनेंगी भारत की सड़कें
नयी दिल्ली. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) में सहयोग के लिए भारत को दो अरब डॉलर का ऋण प्रदान किया है. इस ऋण का इस्तेमाल पांच राज्यों में करीब 31,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण व उन्नयन पर किया जायेगा. भारत में एडीबी की प्रभारी निदेशक एम टेरेसा खो ने एक […]
नयी दिल्ली. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) में सहयोग के लिए भारत को दो अरब डॉलर का ऋण प्रदान किया है. इस ऋण का इस्तेमाल पांच राज्यों में करीब 31,000 किलोमीटर सड़कों के निर्माण व उन्नयन पर किया जायेगा. भारत में एडीबी की प्रभारी निदेशक एम टेरेसा खो ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि एडीबी अपने तीन दीर्घावधि के निवेश कार्यक्रमों के तहत दो अरब डॉलर का ऋण दे रहा है. इसके तहत छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडि़शा व असम में सडकों का निर्माण व उनमें सुधार किया जायेगा. खो यहां ‘इंडिया एफेक्टिवनेस ब्रीफ 2014’ प्रकाशन के अनावरण के मौके पर आयी थीं. खो ने कहा कि ग्रामीण संपर्क मंें सुधार से रोजगार के अवसर बढ़े है. इससे किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर दाम मिल रहा है, स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार हुआ है और ग्रामीण इलाकों में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है.