profilePicture

नये सिरे से होगा पेट्रोनेट एमडी व सीइओ का चयन

नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी एलएनजी आयातक पेट्रोनेट एलएनजी के के एमडी एवं सीइओ के चयन की प्रक्रिया नये सिरे से होगी. इसके लिए गठित खोज समिति में सहमति नहीं बन पायी थी. एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि पेट्रोनेट के निदेशक मंंडल की शनिवार को हुई बैठक में तीन सदस्यीय खोज समिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:03 PM

नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी एलएनजी आयातक पेट्रोनेट एलएनजी के के एमडी एवं सीइओ के चयन की प्रक्रिया नये सिरे से होगी. इसके लिए गठित खोज समिति में सहमति नहीं बन पायी थी. एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि पेट्रोनेट के निदेशक मंंडल की शनिवार को हुई बैठक में तीन सदस्यीय खोज समिति की सिफारिशों पर चर्चा की गयी. खोज समिति के प्रमुख ओएनजीसी के चेयरमैन दिनेश के सर्राफ थे. सूत्र ने बताया कि कम से कम एक प्रवर्तक निदेशक ने इस समिति के गठन पर सवाल उठाया था. समिति में किसी व्यक्ति के नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन सकी. इसके मद्देनजर बोर्ड ने चयन की प्रक्रिया को नये सिरे से शुरू करने का फैसला किया है. पेट्रोनेट के एमडी एवं सीइओ का चयन हमेशा कंपनी के सभी प्रवर्तकों (गेल, आइओसी, बीपीसीएल, ओएनजीसी व फ्रांस की जीडीएफ) के प्रतिनिधियों वाली खोज समिति द्वारा किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version