profilePicture

मलेरिया दिवस पर निकली जागरूकता रैली

लातेहार. विश्व मलेरिया दिवस पर जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा शहर में रैली निकाली गयी. रैली को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल स्कूली बच्चों एवं मलेरिया कर्मियों ने मलेरिया जागरूकता संबंधी नारे लगाये. शहर का भ्रमण किया. रैली के उपरांत सदर अस्पताल परिसर स्थित मलेरिया कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:03 PM

लातेहार. विश्व मलेरिया दिवस पर जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा शहर में रैली निकाली गयी. रैली को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल स्कूली बच्चों एवं मलेरिया कर्मियों ने मलेरिया जागरूकता संबंधी नारे लगाये. शहर का भ्रमण किया. रैली के उपरांत सदर अस्पताल परिसर स्थित मलेरिया कार्यालय में सभा आयोजित की गयी. डॉ कुमार ने कहा कि मलेरिया से बचाव हेतु आसपास गंदगी नहीं फैलने दें. एसीएमओ डॉ हेराल्ड हांसदा ने मलेरिया से बचाव की जानकारी दी. डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि साफ-सफाई एवं नालियों को ढंक कर बहुत हद तक मलेरिया से बचा जा सकता है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एसपी शर्मा ने मलेरिया के उपचार में बरती जानेवाली सवाधानियों से अवगत कराया. मौके पर डॉ अक्षय कुमार, अच्युतानंद पांडेय, सुनील कुमार सिंह, सुधीर उपाध्याय, डाटा मैनेजर वेद प्रकाश आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version