profilePicture

विद्यार्थी परिषद का चक्का जाम

मुख्य संवाददातारांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ शनिवार को राज्यव्यापी चक्का जाम किया गया. परिषद के अनुसार राज्य के सभी मुख्यालयों में यह कार्यक्रम सफल रहा. रांची में सुबह नौ बजे परिषद के सदस्य सड़क पर उतरे और निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया व नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:03 PM

मुख्य संवाददातारांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ शनिवार को राज्यव्यापी चक्का जाम किया गया. परिषद के अनुसार राज्य के सभी मुख्यालयों में यह कार्यक्रम सफल रहा. रांची में सुबह नौ बजे परिषद के सदस्य सड़क पर उतरे और निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया व नारेबाजी की. परिषद के सदस्य सरकार से विद्यालयों के संचालन के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर रहे थे. दो घंटे से इस चक्का जाम के दौरान लालपुर चौक, अलबर्ट एक्का चौक को जाम किया, जबकि कई जगहों पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम किया. इस अवसर पर शशांक राज, आशीष आनंद, याज्ञवल्क्य शुक्ला, बबन बैठा, आशुतोष सिंंह, गौरव झा, नीतीश भारद्वाज, शांतनु, राजेश साह, सुशांत मिश्रा, अनिल कुमार, अवधेश ठाकुर, विजय, अनिल, पवन सिंह, संजय टोप्पो, शत्रुघ्न मंडल, चंद्रेशखर, बबलू भगत, पंकज, आकाश सिंंह, सतीश, विकास व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version