विद्युत स्व चालन पर व्याख्यान
….कमल कुमार की तसवीर हैरांची : मेकन के उप महाप्रबंधक कमल कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को सीआइटी, टाटीसिलवे में विद्युत स्व चालन पर व्याख्यान दिया. इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्युत स्व चालन विधि काफी कारगर सिद्ध हो रही है. इससे कार्य संचालित करने से जहां समय […]
….कमल कुमार की तसवीर हैरांची : मेकन के उप महाप्रबंधक कमल कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को सीआइटी, टाटीसिलवे में विद्युत स्व चालन पर व्याख्यान दिया. इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्युत स्व चालन विधि काफी कारगर सिद्ध हो रही है. इससे कार्य संचालित करने से जहां समय की बचत होती है, वहीं उत्पादन लागत भी कम आती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से विपरीत परिस्थितियों में स्व चालन प्रक्रिया काफी उपयोगी साबित होती है. कार्यक्रम को इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यक्ष प्रो नैयर मुमताज व प्रो जीके लाल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे.