वषार्ें पुराने स्प्रिट में विस्फोट से थाना ध्वस्त

खरगौन (मप्र). जिले के भगवानपुरा पुलिस थाने के मालखाने में लगभग पंद्रह साल पहले जब्त कर लाये गये स्प्रिट में शनिवार को गर्मी और कथित दबाव निर्मित होने की वजह से जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे थाने का आधा भाग ध्वस्त हो गया. मौके पर पहुंचे उप पुलिस महानिरीक्षक डीके आर्य ने बताया कि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:03 PM

खरगौन (मप्र). जिले के भगवानपुरा पुलिस थाने के मालखाने में लगभग पंद्रह साल पहले जब्त कर लाये गये स्प्रिट में शनिवार को गर्मी और कथित दबाव निर्मित होने की वजह से जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे थाने का आधा भाग ध्वस्त हो गया. मौके पर पहुंचे उप पुलिस महानिरीक्षक डीके आर्य ने बताया कि पुलिस थाने का मालखाना तो इस विस्फोट में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उससे मालखाने की छत और दीवारें उड़ गयीं. थाने का भी आधा भाग गिर गया. उन्हांेने कहा कि थाने के बाहर लगा वर्षों पुराना पेड़ जमीन से उखड़ गया और विभिन्न मामलों में जब्त की गयीं चार पहिया एवं दोपहिया वाहन आदि जल कर स्वाहा हो गये. विस्फोट के बाद थाने के मालखाने में आग लग गयी, जिसे खरगौन से गई तीन दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत बाद बुझाया. आर्य ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. उनके साथ मौके पर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विपिन महेश्वरी और कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं तथा मौके का मुआयना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version