एयरपोर्ट पर अचानक जवानों की गतिविधि बढ़ी, लोग असमंजस में
फोटो : कौशिकरांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को सीआइएसएफ जवानों की गतिविधि अचानक बढ़ने से लोग असमंजस की स्थिति में पड़ गये. जवान किसी संदिग्ध वस्तु की तलाश कर रहे थे. चार-पांच जवान कार पार्किंग में तो चार-पांच जवान टर्मिनल बिल्डिंग के सामने गार्डेन में. इस दौरान उनके वायरलेस पर लगातार आदेश दिया […]
फोटो : कौशिकरांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को सीआइएसएफ जवानों की गतिविधि अचानक बढ़ने से लोग असमंजस की स्थिति में पड़ गये. जवान किसी संदिग्ध वस्तु की तलाश कर रहे थे. चार-पांच जवान कार पार्किंग में तो चार-पांच जवान टर्मिनल बिल्डिंग के सामने गार्डेन में. इस दौरान उनके वायरलेस पर लगातार आदेश दिया जा रहा था. जवानों की गतिविधि देख कर टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर खड़े लोग भी अचरज में थे. सभी यही बातें कर रहे थे कि आखिर हुआ क्या है? सीआइएसएफ के जवानों से पूछने पर भी वे कुछ नहीं बता रहे थे. करीब 15 से 20 मिनट की खोजबीन के बाद टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर फुहारा के पास कुछ मिला. बाद में जानकारी मिली की सीआइएसएफ के जवान मॉक ड्रील कर रहे थे.