ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य
चान्हो़ चान्हो प्रखंड के चोरेया पंचायत में चोरेया रोड से मधुकम तक बन रही सड़क में हो रहे कालीकरण के कार्य को ग्रामीणों ने शनिवार को बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. जानकारी मिलने पर मुखिया भंगा उरांव भी पहुंचे और सड़क की स्थिति […]
चान्हो़ चान्हो प्रखंड के चोरेया पंचायत में चोरेया रोड से मधुकम तक बन रही सड़क में हो रहे कालीकरण के कार्य को ग्रामीणों ने शनिवार को बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. जानकारी मिलने पर मुखिया भंगा उरांव भी पहुंचे और सड़क की स्थिति देख उन्होंने कार्य करा रहे लोगों फटकार लगायी और कार्य में सुधार लाने को कहा.