27 को झारखंड बंद के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम

रांची. निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में झारखंड अभिभावक मंच द्वारा 27 मई को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रांची उपायुक्त व एसएसपी ने आदेश जारी कर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है. साथ ही विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:03 PM

रांची. निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में झारखंड अभिभावक मंच द्वारा 27 मई को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रांची उपायुक्त व एसएसपी ने आदेश जारी कर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है. साथ ही विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी है. आदेश दिया गया है कि बंद के दौरान तोड़ फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. बंद के दौरान अग्निशमन व्यवस्था, वायरलेस, यातायात व्यवस्था, सामान्य गश्ती, वाहन/पब्लिक सिस्टम/ वीडियोग्राफी व एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.