राज्यपाल से निजी नर्सिंग होम पर नकेल कसने की मांग

फोटो ट्रैक – समाजवादी इंसाफ पार्टी का राजभवन के समक्ष धरनासंवाददाता, रांची समाजवादी इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के प्राइवेट नर्सिंग होम में व्याप्त भ्रष्टाचार व अवैध शुल्क वसूली के खिलाफ राजभवन के समक्ष धरना दिया. राज्यपाल से मांग की गयी कि निजी चिकित्सकों पर भी सरकारी नियमों के तहत इलाज की जिम्मेवारी निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:03 PM

फोटो ट्रैक – समाजवादी इंसाफ पार्टी का राजभवन के समक्ष धरनासंवाददाता, रांची समाजवादी इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के प्राइवेट नर्सिंग होम में व्याप्त भ्रष्टाचार व अवैध शुल्क वसूली के खिलाफ राजभवन के समक्ष धरना दिया. राज्यपाल से मांग की गयी कि निजी चिकित्सकों पर भी सरकारी नियमों के तहत इलाज की जिम्मेवारी निर्धारित की जाये. निजी स्वास्थ्य केंद्र / नर्सिंग होम में प्रवेश की तिथि से इलाज पूरा होने तक की पूरी जानकारी सक्षम प्रशासनिक पदाधिकारी व स्वास्थ्य आयुक्त को देने का प्रावधान किया जाये. निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर पर मरीज की बीमारी की पहचान न होने पर उसे तुरंत किसी अन्य अस्पताल में भेजने की जिम्मेवारी तय की जाये. निगरानी विभाग अवैध नर्सिंग होम व फर्जी डॉक्टरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे. ऐसे डॉक्टरों व नर्सिंग होम की संपत्ति जब्त की जाये. किसी भी चिकित्सक की देखरेख में इलाज के क्रम में हुए कुल खर्च का 80 फीसदी राशि का भुगतान राज्य सरकार करे. दवा दुकानें चौबीस घंटे खुली रहें. ब्लड बैंक प्रबंधक व लैब तकनीशियन विशेषज्ञ चौबीसों घंटे रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करें. सुनिश्चित किया जाये कि सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस न करें. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहंुचाने वाले को पुरस्कृत किया जाये. बीपीएल के चिकित्सीय अनुदान की बंदरबांट की जांच करायी जाये. धरना में नंद किशोर साहु, डॉ अशोक कुमार वर्मा, राजरूप भगत, कमल किशोर ठाकुर, पन्नालाल साहु, विष्णुदेव प्रसाद, आचार्य शैलेंद्र शर्मा, संजीत कुमार गुप्ता, विष्णु कुमार साहु, डॉ प्रेम प्रकाश, गोपेश्वर महतो, मो असलम अंसारी, राजेश रजक, जुगल किशोर महतो सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version