27 को हजारीबाग बंद कराने का निर्णय

राज्य सरकार के उदासीनता के खिलाफ अभिभावक संघ आंदोलित25हैज12 में- जानकारी देते अभिभावक संघ के सदस्य. हजारीबाग. राज्य सरकार की उदासीनता और जिला प्रशासन के टालमटोल रवैये को लेकर अभिभावक संघ की बैठक शनिवार को जिला स्कूल परिसर में हुई. निजी स्कूलों में री एडमिशन, शुल्क वृद्धि का विरोध किया गया. 27 अप्रैल को हजारीबाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:03 PM

राज्य सरकार के उदासीनता के खिलाफ अभिभावक संघ आंदोलित25हैज12 में- जानकारी देते अभिभावक संघ के सदस्य. हजारीबाग. राज्य सरकार की उदासीनता और जिला प्रशासन के टालमटोल रवैये को लेकर अभिभावक संघ की बैठक शनिवार को जिला स्कूल परिसर में हुई. निजी स्कूलों में री एडमिशन, शुल्क वृद्धि का विरोध किया गया. 27 अप्रैल को हजारीबाग बंद करने का निर्णय लिया गया. अभिभावक संघ की ओर से पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. इनके आंदोलन का समर्थन राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन व छात्र संगठनों ने किया है. प्रेम आनंद, अनिल मिश्रा, प्रमोद यादव, अभिषेक कुमार, राजू कुमार व सुरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. अभिभावक संघ ने मांग किया कि एनसीइआरटी की किताब से पढ़ाई करायी जाये. विद्यालयों द्वारा पुस्तक, कॉपी, ड्रेस की बिक्री कोई खास दुकान से नहीं कराया जाये. आरटीइ की व्यवस्था की जाये. विद्यालय बस में सीट से अधिक बच्चों को बैठने पर रोक लगायी जाये. विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारियों को सरकारी नियम के अनुसार वेतन दिया जाये समेत कई मांगे शामिल है.

Next Article

Exit mobile version