बंद वापस होने के बाद भी असर रहा……ओके
तस्वीर 01 बचरा साइडिंग में दोपहर तक पसरा रहा सन्नाटा.पिपरवार. माओवादियों द्वारा शनिवार को आहूत बंद वापस लिये जाने के बावजूद पिपरवार कोयलांचल में असर दिखा. समय पर बंद वापस लेने की पुष्ट जानकारी नहीं रहने के कारण ऊहा-पोह की स्थिति बनी रही. शुक्रवार मध्य रात्रि से ही सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग तथा अशोक खदान […]
तस्वीर 01 बचरा साइडिंग में दोपहर तक पसरा रहा सन्नाटा.पिपरवार. माओवादियों द्वारा शनिवार को आहूत बंद वापस लिये जाने के बावजूद पिपरवार कोयलांचल में असर दिखा. समय पर बंद वापस लेने की पुष्ट जानकारी नहीं रहने के कारण ऊहा-पोह की स्थिति बनी रही. शुक्रवार मध्य रात्रि से ही सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग तथा अशोक खदान से आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई, रैक लोडिंग व डिस्पैच का काम ठप हो गया था. दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट होने के बाद कामकाज शुरू हुआ. वहीं रोड सेल का काम काफी देर से चालू हुआ. बंद का असर यात्री वाहनों के परिचालन पर पड़ा. क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. दुकानें खुली रहीं.