आतंकी इब्राहिम को कोलकाता ले गयी एनआइए
संवाददाता, पाकुड़जमात उल मुजाहिद्दीन के आतंकी इब्राहिम शेख को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शनिवार को ट्रांजिट रिमांड पर लिया. रिमांड पर लेने के बाद एनआइए की टीम उसे लेकर कोलकाता चली गयी है. इससे पहले पाकुड़ पुलिस ने शनिवार को उसे अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एनके वर्मा की अदालत में पेश किया. जहां […]
संवाददाता, पाकुड़जमात उल मुजाहिद्दीन के आतंकी इब्राहिम शेख को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शनिवार को ट्रांजिट रिमांड पर लिया. रिमांड पर लेने के बाद एनआइए की टीम उसे लेकर कोलकाता चली गयी है. इससे पहले पाकुड़ पुलिस ने शनिवार को उसे अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एनके वर्मा की अदालत में पेश किया. जहां से उसे पाकुड़ मंडल कारा भेजा दिया गया. इसी दौरान एनआइए ने एसडीजीएम की अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया. पाकुड़ पुलिस ने 19 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीपुर कब्रिस्तान के निकट देशी बम, पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ जेएमबी के आतंकवादी इब्राहिम शेख उर्फ लाल मोहम्मद उर्फ लालटू को गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ मुफ्फसिल थाने में कांड संख्या- 171/15 दर्ज हुआ था. दो दिन तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे आगे की पूछताछ के लिए तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया था. वर्जनइब्राहिम की पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एनआइए ने बर्दवान बम विस्फोट मामले को लेकर दर्ज मामले में उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. अनूप बिरथरेएसपी, लोहरदगा