जुर्माना पर गुस्सा, सड़क पर खड़ी की सिटी बसें
रांची: ट्रैफिक पुलिस द्वारा हिनू चौक में एक सिटी बस से जुर्माना वसूले जाने के विरोध में बस चालकों ने सोमवार को हिनू चौक चार घंटे तक जाम कर दिया. जाम दिन के एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहा. इस दौरान हिनू चौक से लेकर डोरंडा तक गाड़ियों की कतारें लग गयीं. […]
रांची: ट्रैफिक पुलिस द्वारा हिनू चौक में एक सिटी बस से जुर्माना वसूले जाने के विरोध में बस चालकों ने सोमवार को हिनू चौक चार घंटे तक जाम कर दिया. जाम दिन के एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहा. इस दौरान हिनू चौक से लेकर डोरंडा तक गाड़ियों की कतारें लग गयीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिन के तीन बजे डोरंडा थाना की टीम व डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा घटनास्थल पर पहुंचे. आधे घंटे की वार्ता के पश्चात सिटी बस चालकों ने जाम हटाया.
क्या था पूरा मामला
दोपहर 12.40 बजे धुर्वा की ओर से सिटी बस (संख्या जेएच01एई-3333) आ रही थी. हिनू चौक में गाड़ी रुकने के बाद यात्री उतरने लगे. इस दौरान चौक पर तैनात एएसआइ दिनेश शर्मा ने जाकर बस का चालान काट दिया. इसका विरोध बस के चालक व कंडक्टर ने किया. इसके बाद दोनों और से तू-तू, मैं-मैं होने लगी. आनन-फानन कंडक्टर ने दूसरी सिटी बसों पर भी जुर्माना करने को कहा. इस दौरान एएसआइ ने कहा कि जो भी वाहन अब चौक के 50 मीटर की परिधि में रुकेगा, चालान काटा जायेगा.
इससे आक्रोशित सिटी बस चालकों ने अन्य सिटी बस चालकों को बुलाया और सड़क पर ही बसें खड़ी कर दी. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. शाम 3.30 बजे डोरंडा थाना की टीम डीएसपी के नेतृत्व में हिनू चौक पहुंची. यहां आक्रोशित बस चालकों ने अपनी बसों की चाबी पुलिस अधिकारियों को सौंप दी. 15 मिनट तक बातचीत के बाद अधिकारियों ने कहा कि अगर सिटी बस चालक अपने वाहन को चौक से दूर खड़ा करेंगे, तो पुलिस चालान नहीं काटेगी.
क्या कहना है कंडक्टर का
बस के कंडक्टर विष्णु कुमार राय ने कहा कि हिनू चौक पर बस पड़ाव नहीं बनाया गया है. यात्रियों को हिनू चौक पर बस से उतार रहे थे. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस पहुंची और जुर्माना काट दिया. पुलिस तानाशाही रवैया अपना रही है. जिस चौक पर बस के ठहराव की व्यवस्था नहीं की गयी है, वहां यात्री को कहां उतारना है, इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को देनी चाहिए.