भूकंप से वाहन गैरेज ध्वस्त
फोटो (3) भूकंप से ध्वस्त गैराजइटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में शनिवार को भूकंप के झटका महसूस किये गये. दिन में 11.42 बजे भूकंप आया. इस घटना में जिला परिषद की पूर्व प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति जैन का वाहन गैरेज ध्वस्त हो गया. उसमें रखा सामान टूट गया. भूकंप का झटका महसूस होते ही […]
फोटो (3) भूकंप से ध्वस्त गैराजइटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में शनिवार को भूकंप के झटका महसूस किये गये. दिन में 11.42 बजे भूकंप आया. इस घटना में जिला परिषद की पूर्व प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति जैन का वाहन गैरेज ध्वस्त हो गया. उसमें रखा सामान टूट गया. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. गली-मुहल्ले, चौक-चाराहों पर भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्कूली बच्चे भी स्कूल से बाहर निकल आये. भूकंप से हताहत की खबर नहीं है.