लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड सेवा दो दिन से ठप…ओके
तस्वीर 03. बीटीएस केंद्र में लगा एसी ठीक से काम नहीं कर रहापिपरवार. बीएसएनएल की लचर संचार सेवा से कोयलांचलवासी परेशान हैं. पिछले दो दिन से लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड सेवा ठप है. मोबाइल सेवा भी चरमरा गयी है. इस संबंध में पूछने पर विभागीय कर्मियों का कहना है कि बीटीएस केंद्रों में लगा एसी ठीक […]
तस्वीर 03. बीटीएस केंद्र में लगा एसी ठीक से काम नहीं कर रहापिपरवार. बीएसएनएल की लचर संचार सेवा से कोयलांचलवासी परेशान हैं. पिछले दो दिन से लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड सेवा ठप है. मोबाइल सेवा भी चरमरा गयी है. इस संबंध में पूछने पर विभागीय कर्मियों का कहना है कि बीटीएस केंद्रों में लगा एसी ठीक से काम नहीं कर रहा है. एसी में बार-बार तकनीकी खराबी आ जा रही है. समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.