भूकंप से दो घर क्षतिग्रस्त…ओके
फोटो – 3 – भूकंप से क्षतिग्रस्त घर को देखते मुखिया व अन्यसोनाहातू. शनिवार को आये भूकंप से राहे प्रखंड के पोगड़ा गांव निवासी नुकुल महली का घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सोनाहातू प्रखंड के उलीडीह गांव निवासी भृगु लोहरा के घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया. भूकंप का झटका महसूस करने पर भृगु […]
फोटो – 3 – भूकंप से क्षतिग्रस्त घर को देखते मुखिया व अन्यसोनाहातू. शनिवार को आये भूकंप से राहे प्रखंड के पोगड़ा गांव निवासी नुकुल महली का घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं सोनाहातू प्रखंड के उलीडीह गांव निवासी भृगु लोहरा के घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया. भूकंप का झटका महसूस करने पर भृगु लोहरा घर से बाहर निकल गये थे. सूचना मिलने पर मुखिया मुकंद सिंह मुंडा व राजस्व कर्मचारी मणिलाल भृगु के घर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.