अपहृत नाबालिग दिल्ली से भागकर वापस आयी
दिल्ली से एक नाबालिग बच कर पहुंची अपने घरहटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसी बाड़ी से अपहृत दो नाबालिग लड़कियों में से एक शनिवार को दिल्ली से वापस अपने घर लौट आयी. उसके लौटने के बाद परिजन उसे लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने उससे घटना की जानकारी लेने के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों […]
दिल्ली से एक नाबालिग बच कर पहुंची अपने घरहटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसी बाड़ी से अपहृत दो नाबालिग लड़कियों में से एक शनिवार को दिल्ली से वापस अपने घर लौट आयी. उसके लौटने के बाद परिजन उसे लेकर जगन्नाथपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने उससे घटना की जानकारी लेने के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों को बुलाया. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे और एक अन्य नाबालिग को मौसी बाड़ी से गोल लोहरा और राहुल अपने साथ लेकर पंजाब गये थे. दोनों जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पंजाब में उन्हें राजू यादव नामक एक व्यक्ति के हाथों सौंप दिया गया था. जिसने उसे काम के लिए दिल्ली में बेच दिया था. दिल्ली में उसके साथ मारपीट की जाती थी. इस वजह से वह वहां से बच कर भाग निकली और अपने घर लौट आयी. उसने कहा कि दोनों अपनी मरजी से काम करने के लिए गये थे. नाबालिग ने पूछताछ में यह भी बताया है एक अन्य नाबालिग अभी पंजाब में है. जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार के अनुसार बरामद बच्ची का जल्द ही न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा. इसके साथ ही अपहृत दूसरी नाबालिग को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम को जल्द ही पंजाब भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार दो नाबालिग लड़कियां अपने घर से पिछले 17 मार्च को गायब हो गयी थीं. गायब होने को लेकर पिछले 25 मार्च को जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कर किया गया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने गोलू के परिजनों पर काफी दबाव डाला. इसके बावजूद गोलू ने नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों को नहीं सौंपा. पुलिस का कहना है कि नाबालिग द्वारा न्यायालय में दिये गये बयान के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी.
