स्कूल दे रहा बच्चों की भलाई का हवाला संत अंथोनी स्कूल ने अभिभावकों को दिया प्रपत्र रांची. राजधानी के निजी स्कूल अभिभावकों को अपनी बात मनवाने के लिए शपथ पत्र जमा ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार संत अंथोनी स्कूल डोरंडा द्वारा अभिभावकों को शपथ पत्र दिया गया है. इसमें कहा गया है कि मैं घर में बच्चे की पढ़ाई पर ध्यान दूंगा. ट्यूशन से मुक्त रखूंगा. बच्चा शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ है. वर्तमान में इसे किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं है. बच्चों की भलाई के लिए जो भी निर्णय लिया जायेगा वह हमें मान्य होगा. अभिभावकों के हस्ताक्षर के साथ इसे जमा करने को कहा गया है. शपथ पत्र में बच्चे का नाम, कक्षा व वर्तमान पता की पूरी जानकारी देने को कहा गया है. अभिभावक शपथ पत्र भरने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि इसके बाद विद्यालय द्वारा शुल्क बढ़ोतरी से लेकर बच्चे के संबंध में जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसे मानना बाध्यता हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में शुल्क बढ़ोतरी, वार्षिक शुल्क लेने के मामले को लेकर अभिभावक आंदोलन कर रहे हैं. संत अंथोनी स्कूल में भी एनुअल चार्ज के नाम पर 6000 रुपये व डेवलपमेंट फीस के नाम पर 4000 रुपये लिये गये हैं.
स्कूल का हर निर्णय मानने की बाध्यता का शपथ पत्र
स्कूल दे रहा बच्चों की भलाई का हवाला संत अंथोनी स्कूल ने अभिभावकों को दिया प्रपत्र रांची. राजधानी के निजी स्कूल अभिभावकों को अपनी बात मनवाने के लिए शपथ पत्र जमा ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार संत अंथोनी स्कूल डोरंडा द्वारा अभिभावकों को शपथ पत्र दिया गया है. इसमें कहा गया है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement