यूको बैंक ने ठगों से बचने की दी सलाह

कोलकाता. बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगने के खिलाफ यूको बैंक ने लोगों को आगाह किया है. बैंक ने बेरोजगार युवकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति यूको बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर या फिर उसका नियुक्ति पत्र की कॉपी दिखा कर किसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:04 PM

कोलकाता. बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगने के खिलाफ यूको बैंक ने लोगों को आगाह किया है. बैंक ने बेरोजगार युवकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति यूको बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर या फिर उसका नियुक्ति पत्र की कॉपी दिखा कर किसी से मोटी रकम वसूलने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना बैंक को दी जाये. साथ ही बैंक ने यह भी कहा है कि बेरोजगार युवक इंटरनेट के माध्यम से उसकी वेबसाइट पर जाकर रिक्तियों और नियुक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यूको बैंक के कॉरपोरेट हेडऑफिस के चीफ मैनेजर ने कहा है कि हमारे ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक के लोगो, नाम तथा पते का अनधिकृत रूप से इस्तेमाल करते हुए जनसामान्य से यूको बैंक में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के संबंध में पत्र जारी कर रहे हैं. इस पत्र को जारी करते हुए निर्दिष्ट खातों में पैसे जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं. खास तौर से देश नौकरी पाने के इच्छुक प्रत्याशियों को आगाह किया जाता है कि वे इस प्रकार की सूचना पर ध्यान न दें. अगर कोई इस प्रकार के अनुरोध पर काम करता है, तो बैंक उसके लिए उत्तरदायी नहीं होगा. नौकरी के प्रत्याशियों से आग्रह है कि वे अधिकृत सूचना बैं की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूकोबैंक.कॉम के कैरियर लिंक को ही देखें.

Next Article

Exit mobile version