सोनार पट्टी में पुलिस ने भांजी लाठी
संवाददाता, रांची अपर बाजार के सोनार पट्टी में कोतवाली थाना के दारोगा प्रमोद कुमार ने शनिवार की रात लाठी भांजी. इससे कई निर्दोष लोगों को चोट आयी. दुकानदारों ने विरोध किया तो उन पर भी लाठी बरसा दी गयी. कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा. बाद में वरीय अधिकारी से बात करने पर दारोगा […]
संवाददाता, रांची अपर बाजार के सोनार पट्टी में कोतवाली थाना के दारोगा प्रमोद कुमार ने शनिवार की रात लाठी भांजी. इससे कई निर्दोष लोगों को चोट आयी. दुकानदारों ने विरोध किया तो उन पर भी लाठी बरसा दी गयी. कुछ देर तक यह सिलसिला चलता रहा. बाद में वरीय अधिकारी से बात करने पर दारोगा वहां से हटे. इधर इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरविंद सिन्हा का कहना है कि पैदल गश्ती में प्रमोद कुमार निकले थे. कुछ मनचले व शराबी किस्म के लोगों को भगाने के लिए उन्होंने लाठी भांजी थी.