टाटा स्टील की पायो और हेमंत सुरक्षित

टीएसएफ के सहयोग से हैं एवरेस्ट अभियान परनेपाल-हिमालय के बीच स्थित बेस कैंप में भूकंप से 18 लोगों की मौतजमशेदपुर. एवरेस्ट अभियान पर गये टाटा स्टील के कर्मी हेमंत गुप्ता और बराडीह जमशेदपुर निवासी पायो मुर्मू सुरक्षित हैं. शनिवार को नेपाल में आये भूकंप में हजारों की संख्या में लोगों की जान गयी. वहीं नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:03 PM

टीएसएफ के सहयोग से हैं एवरेस्ट अभियान परनेपाल-हिमालय के बीच स्थित बेस कैंप में भूकंप से 18 लोगों की मौतजमशेदपुर. एवरेस्ट अभियान पर गये टाटा स्टील के कर्मी हेमंत गुप्ता और बराडीह जमशेदपुर निवासी पायो मुर्मू सुरक्षित हैं. शनिवार को नेपाल में आये भूकंप में हजारों की संख्या में लोगों की जान गयी. वहीं नेपाल और हिमालय के बीच स्थित बेस कैंप में भी 18 लोगों की जान चली गयी है. बेस कैंप में 40-50 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. हेमंत गुप्ता और पायो मुर्मू बेस कैंप (18000 फीट) से लगभग एक सप्ताह पहले निकल कर कैंप वन तक पहुंच चुके हैं. कैंप वन बेस कैंप से उपर है. कैंप वन 21000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) की चीफ बछेंद्री पॉल ने कहा कि टीएसएएफ के दोनों पर्वतारोही पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने कहा कि हम बेस कैंप के निरंतर संपर्क में हैं और वहां का जायजा लगातार ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version