जख्मी युवती से मिलीं भाजपा की सदस्य

रांची : भाजपा महिला मोरचा की सदस्यों ने गुरुनानक अस्पताल में जाकर जख्मी युवती ऋतु टुडू व उसके परिजनों से मुलाकात की. शादी से इनकार करने पर ऋतु टुडू के चेहरे पर उसके प्रेमी ने ब्लेड से हमला किया था. फिलहाल ऋतु आइसीयू में भरती है. मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा पांडेय ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 6:11 AM
रांची : भाजपा महिला मोरचा की सदस्यों ने गुरुनानक अस्पताल में जाकर जख्मी युवती ऋतु टुडू व उसके परिजनों से मुलाकात की. शादी से इनकार करने पर ऋतु टुडू के चेहरे पर उसके प्रेमी ने ब्लेड से हमला किया था.
फिलहाल ऋतु आइसीयू में भरती है. मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा पांडेय ने कहा कि समाज में नैतिक मूल्यों का पतन हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मिल कर युवती को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रिया सिंह, माया सिंह सिसोदिया, आरती सिंह, अमरावती वर्मा, लक्ष्मी, मंजु चौधरी, संध्या विश्वास, शोभा सिंह, फरहाना खातून समेत मोरचा की कई सदस्य उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version