तिब्बत में भूकंप से मरनेवालों की संख्या 17 हुई

एजेंसियां, बीजिंगनेपाल में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में मरनेवालों की संख्या 17 हो गयी है. तिब्बत में भूकंप से इमारतें और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. सीमाई इलाके में तिब्बत के कई मंदिर क्षतिग्रस्त हो गये हैं, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 4:03 PM

एजेंसियां, बीजिंगनेपाल में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में मरनेवालों की संख्या 17 हो गयी है. तिब्बत में भूकंप से इमारतें और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. सीमाई इलाके में तिब्बत के कई मंदिर क्षतिग्रस्त हो गये हैं, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. न्यालम और गिरोंग में बचाव अभियान में करीब 600 सीमा प्रहरी लगे हुए हैं. तिब्बत और पड़ोसी प्रांतों के 3,024 दमकल कर्मी और 87 खोजी कुत्ते भूकंप प्रभावित इलाकों में तैनाती के लिए तैयार हैं.चीन ने 62 सदस्यीय राहत दल नेपाल भेजा चीन ने नेपाल की मदद करने के लिए 62 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल भेजा है. इस दल के साथ छह खोजी कुत्ते और बचाव एवं चिकित्सा के उपकरण भी हैं. चार्टर्ड विमान से यह दल रविवार दोपहर काठमांडू पहुंचा. बचाव दल में 40 कर्मी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 38वीं ग्रुप आर्मी बीजिंग मिलिटरी एरिया कमांड के हैं. अनुभवी बचावकर्मियों में से 20 प्रतिशत ने अंतरराष्ट्रीय बचाव अभियानों में भाग लिया है. हर संभव मदद को तैयार चीन : शी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव को एक सांत्वना संदेश भेजा. चीन की सरकार और लोगों की तरफ से तथा खुद अपनी ओर से शी ने भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना जतायी और घायलों के लिए तथा मृतकों के परिजन के लिए सहानुभूति प्रकट की. अपने संदेश में चीनी राष्ट्रपति ने यादव के नेतृत्व वाली नेपाल सरकार के प्रति विश्वास जताया कि वह देश में आयी इस प्राकृतिक आपदा का सामना करेगी. उन्होंने नेपाल को हरसंभव सहायता मुहैया कराने की चीन की इच्छा भी जतायी.

Next Article

Exit mobile version