उदघाटन मैच में बसकरचा की टीम जीती
कैप्शन… टूर्नामेंट का उदघाटन करते प्रखंड प्रमुख.गारू. प्रखंड के बारेसाठ स्थित ललमटिया स्टेडियम में स्व बनारसी साहू क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन प्रमुख मंगल उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से लोगों में सदभावना पैदा होता है, बशर्ते कि उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से खेला जाये. उदघाटन मैच गारू व बसकरचा टीम के बीच […]
कैप्शन… टूर्नामेंट का उदघाटन करते प्रखंड प्रमुख.गारू. प्रखंड के बारेसाठ स्थित ललमटिया स्टेडियम में स्व बनारसी साहू क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन प्रमुख मंगल उरांव ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से लोगों में सदभावना पैदा होता है, बशर्ते कि उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से खेला जाये. उदघाटन मैच गारू व बसकरचा टीम के बीच खेला गया. जिसमें बसकरचा की टीम विजयी हुई. मौके पर टूर्नामेंट समिति के रंजीत प्रसाद, मुखिया रघुवर सिंह, इरफान अंसारी, मनोज यादव, रामजी साव, थाना प्रभारी वीपी महतो, रवि भगत समेत क ई लोग उपस्थित थे.