आमसभा को सफल बनाने का आह्वान…ओके
बेड़ो. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक रविवार को महादानी मैदान में एतवा उरांव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पांच मई को मोरचा द्वारा आहूत आमसभा को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में फूलचंद तिर्की, पंचम उरांव, घिनू उरांव, रामलखन सिंह, घोरा उरांव, तनू भगत, जुगेश उरांव, जयराम प्रेमी, पांडेय उरांव, सोमा पहान, […]
बेड़ो. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक रविवार को महादानी मैदान में एतवा उरांव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पांच मई को मोरचा द्वारा आहूत आमसभा को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में फूलचंद तिर्की, पंचम उरांव, घिनू उरांव, रामलखन सिंह, घोरा उरांव, तनू भगत, जुगेश उरांव, जयराम प्रेमी, पांडेय उरांव, सोमा पहान, गोपी उरांव, मोहन भगत, लोहरा उरांव, बिरसा उरांव, रूथ खेस, महावीर गोप, युसुफ अंसारी, सतवीर लाल खन्ना आदि उपस्थित थे.