profilePicture

प्रियाश्री मिस और मनीष बने मिस्टर फेयरवेल

फोटो सुनील- संत जेवियर्स कॉलेज रांची. संत जेवियर्स कॉलेज में रविवार को एमकॉम विभाग का विदाई समारोह आयोजित हुआ़ इसमें प्रियाश्री सुप्रिया को मिस फेयरवेल व मनीष बेसरा को मिस्टर फेयरवेेल चुना गया. समारोह में डांस लाइक ए छमिया, कोका-कोला, टाई द टाई, पेपर डांस समेत कई मनोरंजक इवेंट्स हुए़ नैंसी का भरतनाट्यम नृत्य सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:03 PM

फोटो सुनील- संत जेवियर्स कॉलेज रांची. संत जेवियर्स कॉलेज में रविवार को एमकॉम विभाग का विदाई समारोह आयोजित हुआ़ इसमें प्रियाश्री सुप्रिया को मिस फेयरवेल व मनीष बेसरा को मिस्टर फेयरवेेल चुना गया. समारोह में डांस लाइक ए छमिया, कोका-कोला, टाई द टाई, पेपर डांस समेत कई मनोरंजक इवेंट्स हुए़ नैंसी का भरतनाट्यम नृत्य सभी को काफी भाया, वहीं दिव्या के धूम मचा दे धूम.. डांस ने भी तालियां बटोरीं़ भगवती व स्नेहा ने क्विज राउंड का संचालन किया़ एचओडी प्रो जी झा ने कहा कि कॉलेज में सीखी बातें भविष्य में उनके काम आयेंगी़ उन्हें हमेशा स्मरण रखें. इससे पूर्व रुचिका ने अतिथियों का स्वागत किया़ मंच का संचालन शांतनु, श्वेता, जीवन व अन्य ने किया़ आयोजन में अमित कुमार गुप्ता, अमित नाग, लवली, स्नेहा आदि योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version