ब्रेकर खराब चतरा जिला अंधेरे में
इटखोरी. चतरा जिले के लोगों को अगले कुछ दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. यह बात जेइ केएन पोद्दार ने कही. श्री पोद्दार ने कहा कि बरही स्थित डीवीसी के चतरा फीडर के 33 हजार वोल्ड लाइन का ब्रेकर रविवार शाम को खराब हो गया है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जब […]
इटखोरी. चतरा जिले के लोगों को अगले कुछ दिनों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. यह बात जेइ केएन पोद्दार ने कही. श्री पोद्दार ने कहा कि बरही स्थित डीवीसी के चतरा फीडर के 33 हजार वोल्ड लाइन का ब्रेकर रविवार शाम को खराब हो गया है, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जब तक ब्रेकर ठीक नहीं होगा, तब तक पुरानी व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जायेगी. ज्ञात हो कि 23 अप्रैल को चतरा के लिए अलग फीडर चालू हुआ था. ब्रेकर की मरम्मत शीघ्र करायी जायेगी.