कांग्रेस के साथ गंठबंधन ना बाबा ना : येचूरी
कोलकाता. कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों एवं हिंदुत्व के एजेंडे से मुकाबले के लिए सभी ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों का सहयोग मांगा. येचुरी ने कहा, ‘हमारा रुख बहुत साफ है कि विचारधारा को लेकर मौलिक मतभेद के कारण कांग्रेस के साथ […]
कोलकाता. कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों एवं हिंदुत्व के एजेंडे से मुकाबले के लिए सभी ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों का सहयोग मांगा. येचुरी ने कहा, ‘हमारा रुख बहुत साफ है कि विचारधारा को लेकर मौलिक मतभेद के कारण कांग्रेस के साथ कोई गंठबंधन नहीं हो सकता. कांग्रेस के साथ किसी गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने बताया कि वे मुद्दों के आधार पर संसद में कांग्रेस के साथ सहयोग कर रहे हैं. वरिष्ठ वामपंथी नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘कट्टर हिंदुत्व के एजेंडे को संरक्षण’ दे रही है. उन्होंने केंद्र की आर्थिक नीतियों से मुकाबले के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का सहयोग मांगा. येचुरी ने कहा, ‘मोदी सरकार ‘अच्छे दिन’ के नाम पर जनविरोधी एवं नव-उदारवादी नीतियोंं को बढ़ा रही है. देश भर में तेजी से सांप्रदायीकरण हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी धर्मनिरपेक्ष विपक्षी पार्टियों का सहयोग मांगता हूं, जो लड़ना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात पर येचुरी ने कहा, ‘लोग खतरनाक स्थिति में रह रहे हैं, क्योंकि वे भाजपा की बहुसंख्यक सांप्रदायिकता और तृणमूल कांग्रेस की अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता के बीच फंस गये हैं.’ बीते 19 अप्रैल को माकपा का महासचिव चुने जाने के बाद येचुरी का यह पहला पश्चिम बंगाल दौरा था.