तुम मेरे जीवन के धन हो….
फोटो—सुनीलसंवाददाता, रांचीसत्संग विहार रांची के तत्वावधान में फिरायालाल स्थित दुर्गाबाटी में चल रहे सत्संग समारोह में रविवार की सुबह पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 12 वर्ष के करीब 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 36 लोगों ने रक्तदान किया. दोपहर में देवघर से आये कालीकांत […]
फोटो—सुनीलसंवाददाता, रांचीसत्संग विहार रांची के तत्वावधान में फिरायालाल स्थित दुर्गाबाटी में चल रहे सत्संग समारोह में रविवार की सुबह पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 12 वर्ष के करीब 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 36 लोगों ने रक्तदान किया. दोपहर में देवघर से आये कालीकांत करण ने ठाकुरचंद पर प्रवचन दिया. प्रदीप चक्रवर्ती ने भी भजन प्रस्तुत किया. सपन बोस ने भजन- तुम मेरे जीवन के धन हो… प्रस्तुत किया. भजन में चंपा बोस, राधा मां आदि ने सहयोग किया. आयोजन में अरुण पाल, देव मुखर्जी, सपन बोस, सुदामा मुखर्जी, सपन डे सहित कई लोगों ने सहयोग किया.