बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहे राजधानी वासी
संवाददाता, रांचीबिजली की आंख मिचौली से रविवार को राजधानी के लोग दिन भर परेशान रहे. कई इलाके में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. बिजली कटौती हर एक दो घंटे पर होती रही. जानकारी के अनुसार हरमू सब स्टेशन, राजभवन सब स्टेशन, अरगोड़ा सब स्टेशन, पंडरा सब स्टेशन, आरएमसीएच सब स्टेशन, कोकर सब […]
संवाददाता, रांचीबिजली की आंख मिचौली से रविवार को राजधानी के लोग दिन भर परेशान रहे. कई इलाके में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. बिजली कटौती हर एक दो घंटे पर होती रही. जानकारी के अनुसार हरमू सब स्टेशन, राजभवन सब स्टेशन, अरगोड़ा सब स्टेशन, पंडरा सब स्टेशन, आरएमसीएच सब स्टेशन, कोकर सब स्टेशन से बिजली की कटौती हुई. देर रात यह जारी रहा. धुर्वा में शाम को दो घंटे, कोकर में शाम को एक घंटा, हरमू में एक घंटा की कटौती हुई. बिजली कटने से लोगों को पानी की आपूर्ति की समस्या का सामना भी करना पड़ा. हालांकि बिजली के अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे.