अब तक 777 भारतीय सुरक्षित निकाले गये
काठमांडू. नेपाल में विनाशकारी भूकंप के बाद भारतीय हेलीकाप्टरों ने रविवार को एक के बाद एक कुल 23 घंटे की उड़ानें भर कर फंसे हुए 203 लोगों को बचाया. इसके साथ ही वहां 777 भारतीय निकाले जा चुके हैं. हालांकि, अभी भी वहां सैकड़ों भारतीय फंसे हैं. राहत एवं बचाव कार्य त्र वायुसेना के चार […]
काठमांडू. नेपाल में विनाशकारी भूकंप के बाद भारतीय हेलीकाप्टरों ने रविवार को एक के बाद एक कुल 23 घंटे की उड़ानें भर कर फंसे हुए 203 लोगों को बचाया. इसके साथ ही वहां 777 भारतीय निकाले जा चुके हैं. हालांकि, अभी भी वहां सैकड़ों भारतीय फंसे हैं. राहत एवं बचाव कार्य त्र वायुसेना के चार एमआइ-17 वीजी, आठ एमआइ-17, 13 सैन्य विमान, एयर इंडिया और जेट एयरवेज के तीन नागरिक विमान, हेलीकॉप्टर, दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर त्र करीब एक हजार प्रशिक्षित कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटेत्र हेलीकॉप्टरों ने करीब 3.7 टन राहत सामग्री गिरायीत्र10 टन कंबल, 50 टन पानी, 22 टन खाद्य सामग्री और दो टन दवाएं काठमांडू भेजी गयीत्र सेना के तीन फील्ड अस्पताल और इंजीनियरिंग कार्यबल और असैन्य चिकित्सकों की चिकित्सकीय इकाइयां भी जुटी