भाजपा विधायकों ने एलपीजी सब्सिडी वापस लौटाये

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साधन संपन्न लोगों से रसोई गैस (एलपीजी) पर मिल रही सब्सिडी की लाभ नहीं लेने की अपील के मद्देनजर बिहार के भाजपा विधायकों और विधान पार्षदों ने रविवार को एलपीजी पर मिल रही सब्सिडी को वापस लौटने की घोषणा की. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:03 PM

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साधन संपन्न लोगों से रसोई गैस (एलपीजी) पर मिल रही सब्सिडी की लाभ नहीं लेने की अपील के मद्देनजर बिहार के भाजपा विधायकों और विधान पार्षदों ने रविवार को एलपीजी पर मिल रही सब्सिडी को वापस लौटने की घोषणा की. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के सभी विधायक और विधान पार्षद एलपीजी सब्सिडी को वापस लौटा दिया है, जो प्रति सिलेंडर प्रतिवर्ष करीब 3000 रुपये होती है. कहा कि वे वैसे लोगों जो कि एलपीजी सिलेंडर बाजार दर पर खरीदने की क्षमता रखते हैं, उनसे वे अपील करते हैं कि वे भी अपने एलपीजी सब्सिडी को वापस लौटा दें. मोदी ने भाजपा के पदाधिकारियों से व्यापक जनहित में एलपीजी सब्सिडी को वापस लौटा देने की अपील की है. बिहार विधानसभा में भाजपा के 86 और बिहार विधान परिषद में 17 सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version