बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ी

इटकी: बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों के दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है. खेतों में तैयार गेहूं सहित हरी सब्जियों के नष्ट होने का खतरा मंडराने लगा है. पिछले तीन दिन से हो रही आंधी-बारिश से किसान निराश हो गये हैं. बारिश से तैयार हो चुकी गेहूं, फ्रेंचबीन, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, फूलगोभी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:22 AM

इटकी: बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों के दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है. खेतों में तैयार गेहूं सहित हरी सब्जियों के नष्ट होने का खतरा मंडराने लगा है. पिछले तीन दिन से हो रही आंधी-बारिश से किसान निराश हो गये हैं.

बारिश से तैयार हो चुकी गेहूं, फ्रेंचबीन, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, फूलगोभी व टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. इटकी के प्रगतिशील किसान सह इटकी फल-सब्जी उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष जगमोहन महतो ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. टटकुंदो निवासी रंगनाथ शाही की तैयार हो चुकी गेहूं की फसल बारिश की भेंट चढ़ गयी. वहीं मोरो निवासी शैलेश महतो व नंदलाल महतो की सब्जी की फसल ओलावृष्टि से नष्ट हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version