झारखंड में कोरोना संक्रमण के 41 नये मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1961
झारखंड में शुक्रवार (19 जून,2020) को कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 41 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1961 हो गयी है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. एक दिन में 137 लोग ठीक हुए हैं. इस तरह अबतक 1335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
रांची : झारखंड में शुक्रवार (19 जून,2020) को कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 41 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1961 हो गयी है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. एक दिन में 137 लोग ठीक हुए हैं. इस तरह अबतक 1335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय 711 एक्टिव केस हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
शुक्रवार (19 जून,2020) को मिले कोरोना संक्रमितों में सिमडेगा से 21, हजारीबाग से 8, रांची से 6, लोहरदगा और से 3, पूर्वी सिंहभूम से 2 और चतरा से 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची में मिले 6 संक्रमितों में एक संक्रमित (61 वर्षीय) थड़पखना में सैलून चलाता है. दूसरा 44 वर्षीय व्यक्ति टैगोर हिल रोड का निवासी है, जबकि एक अन्य 34 वर्षीय व्यक्ति हुलहूंडू का रहने वाला है. एक अन्य मरीज रिम्स में भर्ती है.
Also Read: Rajya Sabha Election Result 2020 : शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश जीते, भाजपा उम्मीदवार को मिले सबसे ज्यादा 31 वोट
रांची के हुलहुंडू में मिला कोरोना संक्रमित
तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू गांव में कोरोना संक्रमित मिलने पर शुक्रवार को रांची की मेडिकल टीम उसे रिम्स ले गयी. हुलहुंडू गांव का कोरोना संक्रमित 2 दिन पहले दिल्ली से आया था. दिल्ली में बैंक में कार्यरत हैं. हुलहुंडू गांव से कोरोना संक्रमित मिलने से आसपास के लोग सहम गये हैं.
शुक्रवार को ठीक हुए 137 लोग
राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या भले ही हर दिन बढ़ रही हो, लेकिन इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में राज्य में 137 लोग ठीक हो चुके हैं. इस तरह अब राज्य में स्वस्थ होनेव वालों की संख्या 1,335 पहुंच गयी है.
जिलावार एक्टिव केस की स्थिति
राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर एक्टिव केस 711 है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 220, सिमडेगा में 82, कोडरमा में 87, रांची में 51, रामगढ़ में 44, गुमला में 39, हजारीबाग में 38, पश्चिमी सिंहभूम में 34, चतरा में 17, जामताड़ा में 16, सरायकेला में 16, लोहरदगा में 14, पाकुड़ में 14, गढ़वा में 12, लातेहार में 10, खूंटी में 6, धनबाद में 5, बोकारो में 03, गिरिडीह में 2 और पलामू जिले में 1 एक्सिट केस है.
लोहरदगा में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 48
लोहरदगा सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने शुक्रवार (19 जून,2020) को 3 नये कोरोना संक्रमित के मिलने की पुष्टि की है. इस तरह जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 हो गयी. शुक्रवार को जिन 3 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, वे 19 वर्ष, 23 वर्ष एवं 40 वर्ष के पुरुष हैं. तीनों कोरेंटिन सेंटर में हैं और असिम्प्टोमैटिक है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है. उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है.
Posted By : Samir ranjan.