17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन सरकार की, प्राचार्य कर रहे दान

रांची: सरकार द्वारा लीज पर दी गयी जमीन दान की जा रही है. गढ़वा के भवनाथपुर में बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने इसी कॉलेज के शिक्षक ब्रज बिहारी सिंह को दो एकड़ जमीन दान में दे दी. वर्ष 2010 में गलत तरीके से दान पत्र तैयार किया गया. बाद में […]

रांची: सरकार द्वारा लीज पर दी गयी जमीन दान की जा रही है. गढ़वा के भवनाथपुर में बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने इसी कॉलेज के शिक्षक ब्रज बिहारी सिंह को दो एकड़ जमीन दान में दे दी. वर्ष 2010 में गलत तरीके से दान पत्र तैयार किया गया. बाद में जमीन का निबंधन कराया गया. भवनाथपुर में स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल), बोकारो के लिए लगभग पांच हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गयी थी. सामुदायिक विकास के तहत सेल ने 12 एकड़ जमीन कॉलेज निर्माण के लिए दी थी. उसी जमीन को गलत तरीके से हस्तांतरित किया गया है.
लीज की जमीन का प्राचार्य ने कराया म्यूटेशन : प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने वर्ष 2004 में ही गलत तरीके से कॉलेज को लीज में दी गयी 12 एकड़ जमीन का म्यूटेशन अपने नाम पर करा लिया था. दाखिल खारिज में कॉलेज का नाम देकर प्राचार्य ने रसीद में दाहिंद अपने नाम से कराया है. वर्ष 2008 में सेल इसके खिलाफ कोर्ट भी गयी. सेल का कहना है कि यह जमीन उसकी है. कॉलेज या किसी खास व्यक्ति के नाम पर लगाना नहीं लिया जा सकता है.
दान पत्र में प्राचार्य ने तथ्य छिपाया : प्राचार्य ने तथ्य छिपा कर दान पत्र तैयार किया. दान में दी गयी जमीन के डीड में प्राचार्य ने लिखा है कि बोकारो माइंस महाविद्यालय की जमीन पर किसी तरह का विवाद या ऋण भार नहीं है. जबकि इस जमीन को लेकर विवाद पहले से चल रहा है. सेल ने इस जमीन के दाखिल खारिज को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
कोर्ट ने हटाने को कहा, जमे हैं प्राचार्य
वर्ष 2014 में एक मामले (डब्लूपीएस-4828) में हाइकोर्ट ने कॉलेज के प्राचार्य श्री शुक्ल को पद से हटाने का आदेश दिया था. गढ़वा के उपायुक्त ने 13-03-2015 को नगरऊंटारी के एसडीओ अरुण कुमार एक्का को इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा. एसडीओ ने इसके लिए मजिस्ट्रेट भी बहाल किये. कॉलेज के शिक्षक आरपी पांडेय को प्राचार्य का प्रभार दिया जाना था. मजिस्ट्रेट प्रभार दिलाने कॉलेज भी पहुंचे, लेकिन प्राचार्य श्री शुक्ल ने प्रभार नहीं दिया. वह अब भी कॉलेज का काम देख रहे हैं. हटने को तैयार नहीं हैं.
‘‘राजेंद्र प्रसाद शुक्ल आज की तारीख में भी प्राचार्य का काम देख रहे हैं. यह सही है कि उनको हटाने का आदेश हुआ था, लेकिन प्राचार्य प्रभार देने के लिए तैयार नहीं हैं. एक मजिस्ट्रेट भी बहाल किया गया है. मैं अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को दे दूंगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अरुण कुमार एक्का,एसडीओ नगरऊंटारी
एकाउंट अकेले संचालित करते रहे प्राचार्य
प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ल पिछले सात वर्षो से कॉलेज का एकाउंट (11502929236) अकेले संचालित कर रहे थे. भवनाथपुर के एसीबीआइ में कॉलेज का एकाउंट है. विश्वविद्यालय ने इस पर सवाल उठाया. हस्तक्षेप के बाद प्राचार्य श्री शुक्ल ने प्रो अरुण कुमार को ज्वाइंट सिंगनेचरी बना लिया. सूत्रों के अनुसार प्रो अरुण कुमार प्राचार्य के नजदीकी बताये जाते हैं. सूचना है कि बोकारो स्टील माइंस कॉलेज के प्राचार्य गढ़वा के ही मां नगीना शाही कॉलेज का भी काम देखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें