कुछ ही देर में जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट, जानने के लिए क्लिक करें
रांची. मैट्रिक और इंटरमीडिएट (साइंस व कॉमर्स) का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली है.रिजल्ट जारी करने से पहले जैक अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि परीक्षा में असफल रहने वाले छात्रों का काउसिलिंग करायेगी.रिजल्ट शाम चार बजे जैक सभागार में विधानसभा अध्यक्ष […]
रांची. मैट्रिक और इंटरमीडिएट (साइंस व कॉमर्स) का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली है.रिजल्ट जारी करने से पहले जैक अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि परीक्षा में असफल रहने वाले छात्रों का काउसिलिंग करायेगी.रिजल्ट शाम चार बजे जैक सभागार में विधानसभा अध्यक्ष प्रो दिनेश उरांव और शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव जारी करेंगी.
रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें-
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in पर देख सकते हैं. मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.80 लाख, इंटरमीडिएट साइंस में 78,957 व कॉमर्स में 48,856 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.
राज्य में पहली बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी हो रहा है. मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक, जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.